सारठ. सारठ अंचल अंतर्गत आसनबनी पंचायत की नोनी, कुकराहा पंचायत की तालझारी व बसहाटांड़ पंचायत की असहना घाट की आवंटित जगहों के बजाय यदि कहीं दूसरी जगह से बालू का उठाव होता है, तो नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा ने पत्रकारों से कही. सीओ ने कहा कि असहना घाट में पिछले एक माह से बालू घाट का संचालन बंद होने को लेकर सीओ ने कहा कि रास्ता को लेकर कुछ विवाद था, जिसको रोका गया था. वहीं उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. बालू के अभाव में सरकारी योजना का काम काज प्रभावित न हो. इसको लेकर निराकरण किया जा रहा ह, जल्द ही असहना घाट का संचालन कराया जायेगा. ताकि सरकार को राजस्व की क्षति न हो. सीओ ने कहा कि नोनी घाट की आवंटित जगह के बजाय दूसरी जगह से बालू का उठाव होने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच रविवार को की गयी थी. जांच के क्रम में दो ट्रैक्टर को गलत जगह से बालू उठाव करते पाये जाने पर ट्रैक्टर जब्त कर थाने में रखा गया है. जांच के बाद ट्रैक्टर मालिक और बालू घाट संचालन समिति पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने कहा कि बालू घाट से संचालन समिति नियम के साथ ही बालू का उठाव करायें. नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी. ॰बालू के अभाव में सरकारी योजनाएं हो रही हैं प्रभावित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

