संवाददाता,देवघर. गुरुवार को स्थानीय श्रीदिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी. इसमें सबसे पहले सुबह 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें शामिल भक्तों ने नगर भ्रमण कर शोभा यात्रा निकाली, जिसके बाद मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर का जन्माभिषेक प्रेमचंद जैन, प्रीतम जैन, उत्तम जैन ने किया. वहीं शांतिधारा पवन जैन, धैर्य जैन काला ने किया. इसके बाद सामूहिक भक्ति भाव से दैनिक पूजा भगवान महावीर पूजा संपन्न हुई. शाम में आरती पालना झूलाने का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद सामूहिक रूप से महावीर चालीसा का पाठ भी किया गया. सभी कार्यक्रमों में जैन समाज के महिला पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य दिगंबर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, स्थानीय जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष प्रमोद जैन, सुरेश छाबड़ा, सुमित जैन, मंत्री- सुरेश पाटनी, सहमंत्री विवेक जैन, कोषाध्यक्ष-जुगल किशोर पाटनी, पवन जैन काला, सौरव जैन,अशोक जैन,अ जीत जैन, डॉ आनंद जैन, वसंत जैन, विनोद जैन, शीतल जैन निखिल जैन सिद्धार्थ जैन, जौली जैन, सम्मेद जैन ,सन्नी जैन, अमित जैन, ज्ञानचंद्र जैन, नमन जैन, नरेंद्र इंजीनियर, बहादुर सिंह कोठारी, राजीव जैन ,संतोष जैन अभिनव जैन, राजेश वैद्य . महिलाओं में प्रमिला जैन सीमा जैन, इंद्रा जैन, कीर्ति जैन, कल्पना जैन, शशि जैन, मीना जैन, रेनू जैन, सरिता जैन, प्रीति जैन, निर्मला जैन, क्रांति जैन के अलावा सभी जनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान महावीर को नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है