सारवां. प्रखंड सभागार में रविवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण व परिसंपत्ति वितरण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन देवघर कोर्ट के न्यायाधीश स्वाति विजय उपाध्याय, प्रमुख फुकनी देवी, बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय कुमार देव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान न्यायाधीश ने लोगों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया. साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में कानून को अपने हाथ में न लें. इस अवसर पर सिविल जज ने परिसंपत्ति का वितरण किया. वहीं, राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों के निष्पादन की सूची अन्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ विजय कुमार देव, बीएचओ डॉ सुनील टोप्पो, डाॅ हर्ष आर्यन, बीइइओ अमिताभ झा, जेएसएस प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीटीएम आशीष दुबे, पीएलवी संजय राउत, नंदकिशोर यादव, प्रमोद राय, अमित सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

