संवाददाता, देवघर. शनिवार को केसरवानी वैश्य समाज की ओर से शरद मेला के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिससे पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा केसरवानी वैश्य समाज के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी के नेतृत्व में निकाली गयी. शोभा यात्रा केसरवानी आश्रम, श्यामगंज रोड से निकाली गयी, जो मुख्य बाजार, टावर चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए, केसरवानी अतिथि भवन, दुखी साह रोड, झौंसागढ़ी में संपन्न हुई. शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनती थी.
समाज के युवक-युवतियों ने देवी-देवताओं और महापुरुषों की वेशभूषा में सजीव झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. ब्रह्मा, विष्णु, महेश के साथ नटराज, मां तारा और मां काली का वेश धरे युवक-युवतियों का दिव्य स्वरूप आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा. इसके अलावा अन्य देवी-देवताओं के जीवंत रूपों ने भी शोभा यात्रा को अलौकिक बना दिया. छत्तीसगढ़ की अघोरी टीम और कोलकाता से आये कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने पूरे नगर में भक्ति और आस्था की अद्वितीय छटा बिखेर दी. शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में भक्ति, आस्था और रोमांच का अनोखा संगम देखने को मिला. आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में केसरवानी समाज के साथ महिला सभा, तरुण सभा और समाज के वरिष्ठजनों की अहम भूमिका रही. सभी के सामूहिक प्रयास, मार्गदर्शन और सेवा भाव ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप दे दिया.महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन
शोभा यात्रा के समापन पर केसरवानी अतिथि भवन, झौसागढ़ी में श्रद्धालुओं के बीच हलवा, पूरी और सब्जी का महाप्रसाद वितरित किया गया. सेवा भाव के साथ सभी का स्वागत किया गया. केसरवानी वैश्य समिति ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए समस्त नगरवासियों को धन्यवाद दिया है. मौके पर रितेश केसरी, अरुण केसरी, अजीत केसरी, डोली केसरी, गौरी शंकर केसरी, मनीष केसरी, अनिल केसरी, लोकनाथ केसरी, विक्रम केसरी, नित्यानंद केसरी, राजू केशरी मनी केसरी, बजरंगी केसरी, बसकी केसरी, विनीत केसरी. महिला सभा अध्यक्ष नीतू केसरी, महामंत्री सोनी केशरी, श्वेता केसरी, नेहा केसरी, अंशु केसरी, नेहा केसरी, रिमी केसरी, ज्योति केसरी. तरुण सभा के सोनू कुमार केसरी, प्रशांत कुमार केसरी, गौरव कुमार केसरी, राहुल कुमार केसरी, गौरव कुमार केसरी, नीरज प्रकाश समेत अन्य थे.प्रशासनिक सहयोग से रही व्यवस्था चाक-चौबंद
केसरवानी वैश्य समाज ने इस सफल आयोजन के लिए देवघर की जनता, जिला प्रशासन और पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया है. समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासनिक मुस्तैदी और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ही हजारों की भीड़ के बावजूद शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न हो सकी. शोभा यात्रा के दौरान कई जगहों पर नागरिकों की ओर से स्वागत किया गया.
॰केसरवानी वैश्य समाज ने शरद मेला को लेकर निकाली शोभा यात्राडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

