9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर बन रहा नया साइबर क्राइम जोन, बैंक खाते से KYC अपडेट कराने का झांसा देकर उड़ा डाले 2.55 लाख रुपये

देवघर साईबर अपराधियों का दिन प्रतिदिन नया गढ़ बनता जा रहा है. कमलेश कुमार से केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ढाई लाख रुपये की ठगी की गयी है. इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज करा ली गयी है

देवघर: साइबर ठग हर दिन लोगों को झांसा देकर उनके खाते को खाली कर दे रहे हैं. वहीं ठगी हो जाने के बाद लोग हाथ मलते रह जाते हैं. नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मुहल्ला निवासी कमलेश कुमार को भी साइबर ठगों ने निशाना बनाया. उन्हें बैंक खाता के साथ केवाइसी अपडेट करने का झांसा देकर खाते से 2.55 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी.

इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत देकर दोषी की गिरफ्तारी व पैसे वापसी करने का अनुरोध किया है. यह घटना 15 जनवरी की बतायी गयी है. शिकायत में बताया कि कमलेश कुमार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. उसने बैंक से फोन करने की बात कहते हुए केवाइसी अपडेट कराने की सलाह दी.

इसके लिए फोन करने वाले व्यक्ति ने लिंक भेजते हुए लिंक साझा करने की बात कही. उसके बाद फोन पर अोटीपी जाने की बात कहते हुए फौरन अोटीपी नंबर पूछ लिया. कुछ समझ पाते उसके पहले झांसे में आकर अोटीपी भी शेयर कर दिया. इसके बाद तीन अलग-अलग बार में पीड़ित के बैंक खाता से 2,54,900 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. साइबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है.

रिवार्ड देने के नाम पर महिला के खाते से उड़ा लिये सात हजार, दी शिकायत

मनी ट्रांसफर एप फोन पे के नाम पर रिवार्ड का झांसा देकर बरमसिया निवासी प्रीति कुमारी के खाते से सात हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. प्रीति ने साइबर थाना में लिखित शिकायत देकर बताया कि दो दिन पहले एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने फोन पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उनके खाते में रिवार्ड राशि भेजने का झांसा दिया.

उसने मोबाइल पर लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही पहली बार खाते से 4,995 रुपये निकल गये. इसके बाद उक्त नंबर पर फोन कर जब नाराजगी व्यक्त की तो उसने गलती मानते हुए दोबारा लिंक भेजा और रिवार्ड सहित पूरा पैसा वापस आने की बात कही. दोबारा भेजे गये लिंक पर क्लिक करते ही खाते से एक बार पिर 1995 रुपये निकल गये. साइबर पुलिस शिकायत के आधार पर पड़ताल में जुट गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें