10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण व कांसा-पीतल के बर्तन की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के इंदूभूषण सरकार रोड स्थित आरके मिशन के समीप चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के इंदूभूषण सरकार रोड स्थित आरके मिशन के समीप चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. चोरों ने पीएचइडी के रिटायर्ड कैशियर सुरेश यादव के घर से सोने-चांदी के कीमती आभूषणों के साथ-साथ कांसा और पीतल के बहुमूल्य बर्तन की चोरी कर ली है. इस संबंध में गृहस्वामी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी आजाद ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, 30 जून को सुरेश यादव अपने परिजनों के साथ साहिबगंज गये थे. इसके बाद वे किसी मशीन की खरीद के लिए कोलकाता से भूसावल होते हुए अहमदाबाद चले गये. तीन जनवरी को अहमदाबाद से लौटकर जब वे देवघर स्थित अपने आवास पहुंचे, तो चोरी की जानकारी हुई. घर का मुख्य गेट खोलते ही अंदर का नजारा देख परिजन स्तब्ध रह गये. वेंटीलेटर टूटा हुआ था और एक कमरे का ताला भी क्षतिग्रस्त मिला. कमरे के अंदर रखे ट्रंक और अलमारी टूटे हुए थे. उनमें रखे बड़े-बड़े कांसा-पीतल के बर्तन तथा सोने के पुराने, वजनदार और कीमती आभूषण गायब थे. अन्य कमरों के ताले बंद मिले, लेकिन उनकी चाबियां भी गायब पायी गयीं. वहीं घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि चोर वेंटीलेटर तोड़कर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर पिछले दरवाजे से फरार हो गये. बताया गया कि छह माह तक बंद रहे घर में चोरों ने आराम से चोरी की. चोरी गये आभूषणों में सोने की वजनदार गला होसली, मांगटिका, दो जोड़ा कानबाली, नथिया, दो मंगलसूत्र, चार अंगूठी, सोने का मोटा बाला सहित अन्य जेवरात शामिल हैं. इसके अलावा करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के कांसा-पीतल के हंड़िया, कलश, भगोना और अन्य बर्तन भी चोरी कर लिये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हाइलाइट्स छह माह से बंद घर में वेंटीलेटर तोड़कर घुसे चोर गृहस्वामी की पुत्री ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ दी शिकायत लाखों में आंकी जा रही है चोरी गये सामान की कीमत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel