वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में पीड़िता चित्रा बास्की द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 28 दिसंबर 2025 की रात की बतायी गयी है. पीड़िता चित्रा बास्की वर्तमान में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. उनके पति राजीव किस्कू देवघर स्थित आवास में रहते हैं. 28 दिसंबर को आवश्यक कार्य से वे पैतृक गांव जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के कलुवाडीह गांव गये हुए थे. घर बंद होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रील तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमीरा को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों द्वारा सोने की दो जोड़ी कानबाली लगभग 95 ग्राम, चांदी का कलाई एक जोड़ा 12 भरी, चांदी की माला सिकड़ी 16 भरी तीन पीस, छह पीस चांदी की चूड़ी लगभग 45 ग्राम, तीन जोड़ी पायल, तीन पीस नथनी तथा पांच हजार रुपये नकद की चोरी की गयी है. घर से लौटने पर राजीव को चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद उसने नगर थाने में लिखित शिकायत दी. सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल भी की. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हाइलाइट्स -गृहस्वामी की पत्नी चित्रा बास्की बिहार में एएनएम के पद पर हैं कार्यरत -खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरों ने घर में की प्रवेश -सोने-चांदी के जेवरात व नकदी की हुई चोरी -नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

