11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : डढ़वा नदी मसान काली मंदिर में माता के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी

थाना क्षेत्र के डढ़वा नदी मसान काली स्थित मां काली मंदिर से चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर प्रवेश किया तथा प्रतिमा पर चढ़े सोने के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के डढ़वा नदी मसान काली स्थित मां काली मंदिर से चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने मंदिर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर प्रवेश किया तथा प्रतिमा पर चढ़े सोने के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी उक्त स्थान पर पहुंचे और जांच की. घटना के संबंध में चांदपुर निवासी मंदिर के पुजारी राम प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि वे शुक्रवार की सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो देखा कि दरवाजा पर लगे सभी ताले टूटे हुए हैं. इसके बाद अंदर गया, तो पाया कि मां काली की प्रतिमा पर चढ़े सोने की नथिया, मांगटीका, टिकली, लरी, चांदी की पायल, कासा की थाली, धूपदानी, घंटी, बैट्री आदि सामान गायब मिले. इनकी कीमत करीब दो लाख रुपये होगी. सभी सामान की खोजबीन आसपास के इलाकों में की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel