10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड जवान के घर से 15 लाख के जेवरात और सामान की चोरी

मधुपुर थाना क्षेत्र के जामा गांव निवासी होमगार्ड जवान के घर पर नहीं होने पर चोरों ने जेवरात और सामान की चोरी कर ली. जवान ने बताया कि चोर काफी मात्रा में जेवरात ले गये. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

मधुपुर. देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के जामा गांव स्थित होमगार्ड जवान निशिकांत भैया के घर में चोरों ने देर रात जेवरात और सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी का दावा है कि चोर करीब 15 लाख रुपए के जेवरात व बर्तन ले गये. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे होमगार्ड के जवान है और वर्तमान में मारगोमुंडा अंचल के सीओ के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत है. बताया कि घटना के वक्त घर पर उनके चाचा भूदेव भैया व चाची तनुजा देवी थे. रात में खाना खाकर जब सो गये तो अज्ञात चोरों ने गेट की कुंडी को उखाड़ दिया और घर के अंदर प्रवेश कर गये. चोरों ने घर में रखे सोना का नथिया तीन पीस, सोने का मंगटिका, छह सेट सोना की कानबाली, सोने का तीन पीस नेकलेस, लड़की की छह अंगूठी, छह पीस सोने का कंगन, सोने की चेन, आठ पीस सोने का लॉकेट, पुरूषों की सोने की अंगूठी छह पीस, पायल बिछिया, मठिया, चांदी की कटोरी चम्मच व सोने के दो ब्रेसलेट की भी चोरी कर ली. बताया कि चोरी गये जेवरात की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब घर के अंदर रखे ट्रंक का ताला टूटा पाया और सभी सामान बिखरा देखा. हो-हल्ला कर चाचा ने लोगों को बुलाया और घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घर के अंदर की जांच की तो देखा तो अन्य कई सामान भी गायब थे. घटना की सूचना मिलने पर मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश गोराई समेत अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बताते चले कि निशिकांत का एक भाई दिनेश आईआरबी पलामू में पदस्थापित है. जबकि दूसरा भाई मधुकांत सीआरपीएफ का जवान है. सभी अपनी ड्यूटी वाले जगहो में रहते हैं. घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें