मधुपुर. शहर के शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ की जिलाध्यक्ष प्रेमलता देवी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश मुख्य संरक्षक इतवारी महतो व प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी उपस्थित रहीं. इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिले व प्रखंड में जल सहिया संघ का गठन किया जायेगा. नयी कमेटी का गठन कर जिले व सभी प्रखंडों में जलसहिया संघ को मजबूत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में कार्यरत जल सहिया के साथ सरकार भेदभाव कर रही है, जिसे संघ के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही एक बड़ा आंदोलन संघ के द्वारा किया जायेगा, जिससे जलसहिया को उनका हक व अधिकार दिलाया जा सके. अतिथियों ने कहा कि सरकार की ओर से पंचायत में कार्यरत जल सहयोग को मात्र दो हजार रुपये मानदेय दिया जाता है. जो नियम संगत नहीं है. इसे लेकर संघ की ओर से सरकार को एक मांग पत्र दिया जायेगा. साथ ही जल सहयोग को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कराये जाने की भी मांग सरकार से करेगी. सरकार जल सहिया के माध्यम से विभिन्न पंचायत में शौचालय, वर्मी कंपोस्ट शॉकपीट आदि का निर्माण कार्य करते हैं, लेकिन इन योजनाओं को करने के एवज में सरकार की ओर से जलसहिया को न्यूनतम मानदेय का भुगतान करती है. मौके पर मुख्य संरक्षक कमल वर्मा, प्रखंड संरक्षक संजय सिन्हा, सुधीर यादव, जहांगीर अंसारी के अलावा पालोजोरी, सारठ, मोहनपुर, सरावां, देवीपुर, मधुपुर, करौं, मारगोमुंडा की जलसहिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

