देवीपुर. शारदीय नवरात्र की सप्तमी पूजा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर देवीपुर के प्रांगण में भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय समिति की ओर से आयोजित देवी जागरण में प्रसिद्ध गायिका दीक्षा सिंह ने अपने भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही अन्य कलाकारों के द्वारा भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गयी. गायिका द्वारा माता के भजन प्यारा सजा है दरबार भवानी… गीत दर्शकों में ऊर्जा का संचार करता रहा. उनकी गायकी पर उपस्थित जनसमूह देर रात तक थिरकते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

