13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंचाई के लिए ड्रिप विधि अपनाकर करें उन्नत खेती : डीडीसी

मधुपुर की पटवाबाद पंचायत के पहाड़पुर गांव में जल संचयन परियोजना का लिया जायजा

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की पटवाबाद पंचायत के पहाड़पुर गांव में जल संचयन परियोजना के अंतर्गत संचालित पूर्व की जीविकोपार्जन गतिविधियों का निरीक्षण शुक्रवार को डीडीसी पीयूष सिन्हा ने किया. उन्होंने लाभार्थी पवन कुमार वर्मा के खेत में लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में टपक सिंचाई पद्धति से की जा रही समेकित खेती का अवलोकन किया. उन्होंने स्ट्रॉबेरी, फूलगोभी, मिर्च, फ्रेंचबीन, टमाटर, मटर आदि फसलों को देखा. इस दौरान सिन्हा ने टपक सिंचाई प्रणाली से खेती के लाभों से आसपास के किसानों को लाभ देने व इस प्रकार की कृषि अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक लोगों को स्वावलंबी बनाया जाये की बात कही. इसके बाद उन्होंने जावागुड़ी के बरमसिया में जल संचयन विभाग द्वारा निर्माणाधीन एक नवनिर्मित तालाब का भी निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता को तालाब के इनलेट संबंधी आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता, जल संचयन विभाग के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, जल संचयन विकास दल के सदस्य, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मधुपुर प्रखंड परियोजना प्रबंधक जेएसएलपीएस थे. हाइलार्ट्स : जल संरक्षण परियोजना व समेकित खेती का डीडीसी ने किया निरीक्षण स्ट्रॉबेरी, फूलगोभी, मिर्च, फ्रेंचबीन, टमाटर, मटर आदि फसलों लिया जायजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel