सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. मृतका रमजान अंसारी की पत्नी जरुवा बीबी थी. वह 35 वर्ष की थी. वहीं, घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सूरज कुमार, एएसआई अरबिंद सिंह घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. इसके बाद कागजी प्रकिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया गया कि मृतका का मायका बिहार के बांका जिला के जयपुर में है. वहीं, घटना की सूचना पाकर महिला के मायकेवालाें ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि रमजान अंसारी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि रमजान और उसकी दूसरी पत्नी ने मिलकर कर जरुवा बीबी संग मारपीट कर हत्या कर दी है. वहीं, रमजान अंसारी के अनुसार बीते दिन पत्नी के साथ घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे बाइक से मायके पहुंचाने जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में बाइक से गिर गयी. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले गया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था. इसके घर ले आया. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं, पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना आया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार महिला बीते दिन पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद पति ने महिला का इलाज कराया. चिकित्सक ने महिला को बेड रेस्ट की सलाह दी थी. हाइलार्ट्स : सारठ के पिंडारी गांव की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

