8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्वास्थ्य मेले में लोगों ने बनवाये 380 आभा कार्ड, 20 एमएमडीपी किट का वितरण

जसीडीह सीएचसी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विधायक सुरेश पासवान ने किया. मेले में कुल 22 स्टॉल लगाये गये थे.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह सीएचसी परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान ने किया. मेला के दौरान कुल 22 स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें कुल 1084 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. स्टॉल में 157 महिलाओं की एएनसी जांच, 15 का टीकाकरण, 110 का परिवार नियोजन, 70 अर्श, 70 की मलेरिया जांच, 65 की कुष्ठ जांच, 98 की दंत जांच, 35 की टीबी जांच, 20 की होम्योपैथी, 101 लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. इसके साथ ही 380 लोगों ने आभा कार्ड बनवाये और 20 एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. मेला में 14 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का लाभ लोगों तक पहुंचाने में सहिया, एएनएम सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर रही है. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों और मेले में लगाये गये विभिन्न स्टॉल की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस नेता सुधीर कुमार देव, हैदर खान, रितेश सिंह, अनिल चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ अदिति कश्यप, डॉ शत्रुधन सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ स्वाति आनंद, डॉ सिंकी सिन्हा, डॉ रश्मि, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, श्रीनिवास दुबे, मुदस्सिर हाशिम, शालिनी साहु, आसिफ हुसैन, ब्रह्मचारी अजय, रामाकांत मेहरा, अनूप झा आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel