मधुपुर. देवघर-मधुपुर पथ में स्थित बदिया जंगल से अवैध पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है, जिससे जंगल सिमटता जा रहा है. बताया जाता है कि वन विभाग के द्वारा वर्षों पूर्व हजारों पेड़ लगाया गया था. पेड़ की सुरक्षा के लिए ट्रेंच भी काटा गया है. ताकि मवेशी वगैरह जंगल में प्रवेश कर जंगल में क्षति नहीं पहुंचाये. बताया जाता है कि जंगल में विभिन्न तरह के कीमती पेड़ लगा हुआ है. अधिकतर पेड़ बड़ा हो चुका है, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में लोग चोरी छिपे जब-तब पेड़ों की कटाई कर ले जाते हैं. इससे तरह-तरह का सामान बनाकर बेच दिया जाता है. जबकि ग्रामीण जलावन में टहनियों के इस्तेमाल कर रहे है. बताते चले कि वन विभाग प्रत्येक वर्ष पौधरोपण में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. साथ ही पौधा के बड़े होने तक पटवन व सुरक्षा पर ध्यान रखती है, लेकिन पेड़ बनने के बाद सुरक्षा में कोताही बरती जाती है, जिसका फायदा गछकटवा गिरोह उठाता है. वहीं, पेड़ों के अंधाधुंध कटाई से मौसम पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

