17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की ठगी करने का आरोपी अभियान सिंह देवघर से गिरफ्तार, रांची पुलिस की कार्रवाई

रांची पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने के आरोपी अभियान सिंह उर्फ सरफराज को देवघर से गिरफ्तार किया. आरोपी अभियान सिंह ने देवघर के रामपुर में दर्जनों महिलाओं से करोड़ों की ठगी की. डोरंडा थाने में भी ठगी का मामला दर्ज है.

Deoghar News: रांची व देवघर में लोगों से करोड़ों की ठगी करने के मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह मुहल्ले में स्थित डेवलप ड्रीम फाउंडेशन नामक संस्था के संचालक अभियान सिंह राजपूत उर्फ सरफराज उर्फ चंदन कुमार गुप्ता को रांची के डोरंडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लेकर डोरंडा थाने की पुलिस रांची निकल गयी. वहां से आये पुलिस पदाधिकारी एसआइ जयप्रकाश ने बताया कि वर्ष 2018 में उसके खिलाफ रांची के डोरंडा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. इसमें डोरंडा डिवडीह निवासी दिप्ती कच्छप ने टावर व बीएसएनएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था. उसके पास अभियान, सरफराज व चंदन नाम से अलग-अलग आधार कार्ड भी थे.

आधार कार्ड में अलग-अलग पता अंकित है. उसके बारे में पता चला है कि एक शहर में ठगी करने के बाद वह वहां से दूसरा शहर निकल जाता है और वहां जाकर अपना दूसरा नाम बदलकर रहने लगता है. अभियान की गिरफ्तारी की सूचना पाकर ठगी की शिकार महिलाएं करीब 50-60 की संख्या में रिखिया थाने पहुंची और अभियान उर्फ सरफराज को अपने हवाले करने की मांग कर हंगामा करने लगी. पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को समझाते हुए कहा कि उसे कोर्ट में पेश कराने ले जायेंगे. इसके बाद महिलाएं कोर्ट परिसर पहुंची तथा एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगायी.

  • अभियान उर्फ सरफराज के आधार कार्ड में यूपी और दुमका का पता है दर्ज

  • अभियान की गिरफ्तारी की सूचना पर ठगी की शिकार महिलाएं रिखिया थाना व एसडीओ कार्यालय पहुंची

  • सस्ता राशन देने व एक माह में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोप

  • रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह मुहल्ले में है संस्था का कार्यालय

  • संस्था के संचालक समेत छह लोगों पर दर्ज है प्राथमिकी, करीब 700 महिलाओं से की गयी है ठगी

तीन अगस्त को संस्था के कार्यालय में महिलाओं ने जड़ा था ताला

तीन अगस्त को सैकड़ों महिलाओं ने करोड़ों रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाते हुए डेवलप ड्रीम फाउंडेशन नामक संस्था के कार्यालय में ताला जड़ दिया था. संस्था के सदस्यों ने महिलाओं को सस्ता राशन देने तथा 30 दिनों में रुपये दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी की है. महिलाओं का कहना था कि संस्था के संचालक उनलोगों को फरवरी माह तक सस्ते दरों पर राशन मुहैया कराया, उसके बाद अगले एक-दो महीने का एडवांस पैसे लेकर राशन नहीं दिये. महिलाओं के अनुसार, इस संस्था से करीब 700 महिलाएं जुड़कर राशन वितरक के रूप में काम कर रही थीं. वितरक के तौर पर इन महिलाओं ने संस्था के संचालक को लाखों रुपये एडवांस के तौर पर दिये हैं.

महिलाओं से ढाई लाख तक ले लिये थे एडवांस

इन महिलाओं से 50 हजार रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक एडवांस लिये गये थे. इसके साथ ही कई महिलाओं से 30 दिनों में रुपये डबल करने के नाम पर भी लाखों रुपये की ठगी की गयी है. दो महीने तक राशन नहीं दिये जाने व जमा पैसे मांगने पर संस्था के संचालक अचानक कार्यालय छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित महिलाओं ने इसकी शिकायत पहले रिखिया थाने में दी, उसके बाद खपरोडीह स्थित कार्यालय में ताला जड़ दिया था.

संस्था के संचालक पर ठगी का आरोप लगाने वाली महिलाओं में पिंकी अग्रवाल, संगीता देवी, किरण देवी, रामरूपी देवी, मनोरमा देवी, प्रतिमा देवी, कंचन बर्णवाल, सोनी देवी, माला देवी, गायत्री देवी, सविता देवी, अंजनी वर्णवाल, सविता देवी, ज्ञानवती देवी, लक्ष्मी देवी हैं. ये महिलाएं दिनेश लाल के नेतृत्व में एसडीओ से मिलने पहुंची थीं. महिलाओं का कहना है कि संस्था के संचालक खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताकर धमकी भी देता था. रिखिया थाना प्रभारी शुभम कुमार गोप ने कहा कि महिलाओं की शिकायत पर पहले ही डेवलप ड्रीम फाउंडेशन नामक संस्था पर केस दर्ज हो चुका है. संस्था के संचालक अभियान सिंह सहित छह लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है.

लोगों ने पकड़ा था, दो दिनों से चल रही थी पंचायती

आरोपी अभियान उर्फ सरफराज को दो दिन पूर्व ही लोगों ने सलोनाटांड़ मुहल्ले से पकड़ा था. दो दिनों से उसे नया चितकाठ गांव में रखकर पंचायती भी की जा रही थी. ठगी के शिकार लोगों व महिलाओं द्वारा अभियान के साथ धक्का-मुक्की का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. उसी वायरल वीडियो को देखकर रांची पुलिस ने उसे पकड़ने देवघर पहुंची. इधर, पंचायती की सूचना पर रिखिया थाने की पुलिस नया चितकाठ गांव पहुंची, तो लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Also Read: आदर्श विद्यालय योजना का हाल : देवघर में 13 स्कूलों को आदर्श का दर्जा, पर क्वालिटी वाली पढ़ाई अब भी सपना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें