प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के अघूनवा गांव में बुधवार की सुबह झालर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति विक्की कुमार पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने मुखिया पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायल विक्की कुमार के आवेदन पर घोंघा पंचायत के मुखिया पति अनिल यादव, बैद्यनाथपुर कुरैवा निवासी गिरधारी यादव, सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकिला गांव निवासी मुकेश यादव समेत एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया है. विक्की कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि वे सीमेंट लेने के लिए अघूनवा गांव गये थे. इसी दौरान चारों अपराधी नकाबपोश अवस्था में दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. वे किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागे तो अपराधी उनके पीछे दौड़ने लगे. इसी दौरान नकाब गिर गया जिससे उन्होंने तीन अपराधियों की पहचान कर ली. किसी तरह पास के एक घर में घुसकर उन्होंने अपनी जान बचाई. पीड़ित ने बताया कि घटना का कारण एक महिला की जमीन को लेकर हुआ विवाद है. उक्त महिला की जमीन पर मुखिया पति की ओर से जबरन अतिक्रमण किया जा रहा था और विक्की कुमार उस महिला का सहयोग कर रहे थे. इसी रंजिश में अपराधियों ने उन पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

