सारठ बाजार . सारठ-चितरा मुख्य मार्ग पर करमामोड के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सारठ थाना क्षेत्र के केचुवाबांक गांव निवासी साहिल खान (20 वर्ष), पिता मेराज खान, हबीबुल्ला अंसारी (21 वर्ष ) पिता जुल्फकार अंसारी , रियाज अंसारी (16 वर्ष ) पिता मनताज अंसारी व अनवर अली (20 वर्ष ) पिता महाजन अंसारी एक ही बाइक पर सवार होकर सिकटिया बराज जा रहे थे. इसी बीच करमामोड के समीप विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमें बाइक पर सवार चारों युवक सड़क के बगल झाड़ियों में जा गिरे. घटना में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर सारठ एएसआइ सुरेश रवानी सदल बल मौके पर पहुंचे और मुखिया प्रमोद राय और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर जितेंद्र कुमार ओर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने युवकों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए देवघर रेफर कर दिया. बताया गया कि दुर्घटना में साहिल खान व हबीबुल्ला के पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. घटना के संबंध में मुखिया प्रमोद राय, समाज सेवी कुंदन कुमार समेत अन्य ने कहा कि करमा स्कूल से करमा गांव तक सड़क में अधिक मोड़ है. वहीं स्कूल से करमामोड़ तक सड़क किनारे पेड़ और झाड़ियां निकल आयीं है, जिस कारण सामने आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ते है और जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे झाड़ी ओर पेड़ हटवाने की मांग की ताकि दुर्घटनाएं न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

