ePaper

विक्की इलेवन को हराकर हांसदा स्पोर्ट्स बनी चैंपियन

7 Dec, 2025 6:53 pm
विज्ञापन
विक्की इलेवन को हराकर हांसदा स्पोर्ट्स बनी चैंपियन

चितरा कोलियरी के मुर्गाबनी मैदान में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट

विज्ञापन

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र के मुर्गाबनी मैदान में आयोजित सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब चितरा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. इसमें हांसदा स्पोर्ट्स भुरकुंडी की टीम ने टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया. साथ ही उक्त टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम दस हजार का पुरस्कार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू व पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. मालूम हो कि अपने-अपने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर दोनों टीम ने फाइनल खेल में प्रवेश किया, जिसमें हांसदा स्पोर्ट्स भुरकुंडी ने एक गोल से जीत हासिल की. इसके पूर्व पहला सेमी फाइनल सीसीएफसी पहरुडीह व विक्की इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें एक गोल से विक्की इलेवन ने जीत हासिल की. जबकि दूसरा सेमी फाइनल अरविंद इलेवन बनाम हांसदा स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ, जिसमें हांसदा स्पोर्ट्स की टीम ने नेट ट्राई ब्रेकर की सहायता से जीत प्राप्त की. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खेल से तन-मन पूरी तरह से स्वथ्य रहता है. खिलाड़ी ऐसे ही खेलते हुए झारखंड का नाम रौशन करें. मौके पर विशाल मरांडी, अनिल मरांडी, राजकुमार मरांडी, करण मरांडी, सकाल मरांडी, लखेंदर मरांडी, मुकुंद, मिस्त्री, सुभाष, मोहन समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विजेता को बीस व उपविजेता को दस हजार का पुरस्कार चितरा कोलियरी के मुर्गाबनी मैदान में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरा और चौथा को चार-चार हजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANJAY KUMAR RANA

लेखक के बारे में

By SANJAY KUMAR RANA

SANJAY KUMAR RANA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें