सारठ. मधुपुर में हुई बैंक डकैती की घटना के बाद सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार थाना अंतर्गत पड़ने वाले एसबीआई, सीबीआई, केनरा बैंक, जीआरजी बैंक एवं कॉपरेटिव समेत पांचों बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतना को लेकर बैंक मैनेजर को सीसीटीवी ओर बैंक अलार्मिंग सिस्टम को सही करने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी ने सभी बैंकों में दो-दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्देश दिया कि हेलमेट पहन कर कोई भी बैंक में प्रवेश करने नहीं दें. साथ ही कोई व्यक्ति गमछा से मुंह ढक कर आये तो पूरी तरह से जांच कर ले, संदिग्ध हो तो बैंक अलार्म या तुरंत मेरे नंबर पर कॉल करें. वहीं, थाना प्रभारी ने गश्ती में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बैंक का निरीक्षण कर विजिटर रजिस्टर में जरूर अंकित करें. हाइलार्ट्स : सारठ थाना प्रभारी ने बैंकों का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

