11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : विवाहिता का शव बरामद होने के मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के धब्बा तिलैया गांव से मंगलवार को विवाहिता का शव बरामद होने के मामले में थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के धब्बा तिलैया गांव से मंगलवार को विवाहिता का शव बरामद होने के मामले में थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में विवाहिता ताजरुन खातून के पिता देवीपुर थाना क्षेत्र के जगमनियां गांव निवासी मेराज मियां के आवेदन पर धब्बा तिलैया गांव निवासी मृतका के पति सफाजुल अंसारी, ससुर कादिर मियां, सास रेबून बीबी, देवर नयाजुल अंसारी व हारुन मियां का आरोपित बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि 30 दिसंबर 2024 को उसकी पुत्री की शादी सफाजुल अंसारी के साथ हुई थी. शादी के छह माह तक ससुराल वालों द्वारा ठीक से रखा गया. इसके बाद से ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में अपाची बाइक व एलइडी टीवी की मांग की जा रही थी. इसका विरोध ताजरुन ने किया, तो उसके साथ मारपीट कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर पिता ने उसके ससुराल पहुंच कर पंचायती की थी. पंचायती में भी सभी ने उक्त सामान की मांग की थी तथा सामान नहीं मिलने पर महिला को शांति से नहीं रखने की धमकी दी थी. पिता का आरोप है कि दहेज के रूप में सामान नहीं देने पर ससुरालवालों ने ताजरून की हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह को ग्रामीणों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही अपने पुत्र मो सिराज सहित अन्य परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचा, तो देखा कि ताजरुन मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिसके शरीर पर जख्म के निशान थे और सभी ससुराल वाले घर से फरार थे. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel