प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के छोट बहियारी गांव में हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है और एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के धावाटांड गांव निवासी घायल युवक के पिता बाल किशोर भंडारी ने मोहनपुर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी सुशांत यादव, हीराकनाली गांव निवासी सत्यम कुमार, जय सिंहाडीह गांव निवासी श्रीकांत यादव व साजन यादव तथा पदनबोना गांव निवासी मंटू यादव ने जान मारने की नीयत से रॉड से हमला कर उनके पुत्र को अधमरा कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी आरोपितों ने नए साल की पार्टी में शामिल होने के बहाने उनके पुत्र को बुलाया और वहां पहुंचते ही उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट के दौरान युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो घायल युवक ने बेहोश होने से पहले सभी आरोपितों के नाम बताए. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपित सुशांत यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

