15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर AIIMS में लगी भीषण आग, JCB से रौंद कर पाया काबू, बन्ना गुप्ता ने दिये जांच के आदेश

देवघर ऐम्स के परिसर में भीषण आग लग गई. जिसके बाद एम्स के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल के अंदर जो लोग मौजूद थे, सभी बाहर निकल कर भाग गये. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है.

Fire broke out in Deoghar AIIMS: देवघर एम्स परिसर के निर्माणाधीन भवन में गुरुवार को आग लग गयी. हालांकि, इस आग पर काबू पा लिया गया. बताया गया है कि देवघर एम्स के बी ब्लॉक के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास आग लगी. दरअसल, निर्माणाधीन हिस्से में कुछ कचरा रखा था, जिसमें अचानक आग लग गयी. मौके पर मौजूद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कचरे को रौंदकर और पानी डालकर आग बुझाया. बताया जा रहा है कि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं, इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के आदेश दिये हैं.

देवघर एम्स के निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार जिस भवन में निर्माण कार्य चल रहा था उसके नीचे जमा कचरे, प्लास्टिक के ढेर में आग लग गई. देखते ही देखते कचरा धू-धू कर जलने लगा. जिससे आग की लपटें और धुआं खूब ऊंची दिखाई देने लगी. मौके पर मौजूद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कचरे को रौंदकर और पानी डालकर आग बुझा दिया. इस तरह एक बड़ी घटना टल गई है.

एम्स प्रशासन चिंता में

हालांकि फायर ब्रिगेड को एम्स की ओर से सूचना दे दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची तो आग पर काबू पाया जा चुका था. आग बुझा दिया गया था. बहरहाल, आग लगने की इस घटना ने एम्स प्रशासन को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि निर्माणाधीन एम्स के बिल्डिंग के पास थोड़ी दूर पर ही ओपीडी हॉस्टल व एम्स के कई विभाग संचालित हो चुके हैं और हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. यहां गौरतलब है कि ऐम्स की बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है, इसलिए यहां फायर फाइटिंग के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है.

Also Read: गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर
देवघर एम्स के डायरेक्टर ने क्या कहा

देवघर एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि कंस्ट्रक्सन कार्य चल रहे बी ब्लॉक की बिल्डिंग में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी थी. तुरंत एम्स के लोगों व कंस्ट्रक्शन कार्य में शामिल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. किसी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है. सीमेंट के बोरे व प्लास्टिक जैसे कचरे जले. हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम भी दमकल के साथ पहुंच चुकी थी, तब तक आग बुझ गया था. कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

देवघर के अग्निशामालय प्रभारी ने क्या कहा

देवघर के अग्निशामालय प्रभारी दिनकर देव ने कहा कि वैल्डिंग से एम्स के निर्माणाधीन भवन में आग लग गयी थी. ढलाई में उपयोग किया प्लास्टिक व बोरा आदि अन्य कचरा जला है. वहां की सूचना पर दमकल व विभागीय कर्मियों के साथ जब तक पहुंचे, उसके पूर्व ही जेसीबी से रौंदकर और पानी डालकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी आग को बुझा चुके थे. घटना से कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है. कोई जानमाल की भी क्षति नहीं है.

बन्ना गुप्ता ने दिये जांच के आदेश

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने देवघर एम्स में लगी आग की घटना पर जांच का आदेश दिया है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि देवघर एम्स में आग लगने की खबर के बाद एम्स डायरेक्टर से फोन पर बात हुई, उनसे हादसे की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं, उन्हें घटना की जाँच का निर्देश दिया हूँ!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें