वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के बसमता मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय श्रीकांत यादव के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. उधर, उसकी पत्नी को विषैला पदार्थ खाने के बाद रविवार सुबह से सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में मृतक के पिता मदन यादव ने सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में कहा है कि ससुरालवालों ने उसके बेटे की हत्या कर शव फांसी के फंदे से लटका दिया था. इधर, रविवार सुबह में बड़ी बहन ने आकर उनकी बहू सुनीता देवी को विषैला पदार्थ खिला दिया है. मामले में उन्होंने बेटे के सास, ससुर व दो साले को आरोपित बताया है. सभी आरोपित देवीपुर थाना क्षेत्र के अंबाटिल्हा गांव के रहनेवाले हैं. श्रीकांत का शव उसके घर के पीछे डढवा नदी के किनारे स्थित डूमर के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका मिला था. नगर थाने की पुलिस ने उसे फंदे से उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया था, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल में चिल्लाते हुए मृतक की मां सहित पिता मदन यादव ने आरोप लगा रहे थे कि ससुर व साले की प्रताड़ना के कारण उनके बेटे ने यह कदम उठा लिया. पिता ने बताया कि श्रीकांत एक मोबाइल दुकान में काम करता था. दोपहर करीब 3:00 बजे उसका साला व ससुर ने आकर तरह-तरह की धमकी दी थी. उसके बाद से बेटा गायब हो गया और रात करीब 9:00 बजे उसका शव मिला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है