9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सचिव के निर्देशानुसार अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द शुरू होगा आंखों का ऑपरेशन : निदेशक प्रमुख

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने किया मधुपुर अस्पताल का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों के काम काज को देखा. बताया कि जल्द ही आंखों के ऑपरेशन करने की व्यवस्था करनी है.

मधुपुर . स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर शाही ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल मधुपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने बारी-बारी से डेंटल कक्ष, ओपीडी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आकस्मिक विभाग, एक्स-रे विभाग, लैब, नेत्र विभाग समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया. कहा कि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार यहां जल्द आंखों के ऑपरेशन करने की व्यवस्था करनी है, जिसके लिए निचले तल पर ही जगह का चयन कर लिया गया है. मौके पर नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. ताकि जल्द से जल्द नेत्र से संबंधित रोगियों को विशेष चिकित्सा सुविधा मिल सके. दंत कक्ष के बगल में नेत्र विभाग ओटी के लिए चयन किया गया है. इस दौरान उन्होंने बरसात के समय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश चिकित्सकों को दिया, ताकि मौसमी बीमारी की चपेट में लोग नहीं आयें. अस्पताल में सिजेरियन बढ़ाने को उन्होंने एनेस्थेटिक की प्रतिनियुक्ति सोम, मंगल व बुधवार समेत तीन दिन करने की बात कही. ताकि गर्भवती रोगी सहित सभी को समुचित लाभ मिल सके. निदेशक प्रमुख ने कहा कि जल्द ही अनुमंडल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे लगाया जायेगा. वहीं अल्ट्रासाउंड के बारे में पूछने पर कहा कि सोनोलॉजिस्ट नहीं मिलने के कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है. नियमित टीकाकरण की प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए टीकाकरण सत्र के दौरान स्थल पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया है. वहीं एमटीसी में बच्चों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है. इसके लिए आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही. उन्होंने संबंधित विभाग के स्वास्थ्य कर्मी के कार्य में शिथिलता को लेकर नाराजगी व्यक्त की. वहीं आरबीएसके के तहत स्कूल में जांच कार्यक्रम को गति देने का निर्देश दिया. नियमित स्कूल जाने के बारे में आयुष चिकित्सक और कर्मी को निर्देश दिया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. मो शाहिद, डॉ. सुनील मरांडी, डॉ इकबाल अंसारी समेत ऑन ड्यूटी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें