सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में शुक्रवार को बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानवाला का 144 वां जन्मोत्सव मनाया गया. बैंक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर शाखा प्रबंधक कुशल कुमार, बैंक कर्मियों व ग्राहकों द्वारा सेंट्रल बैंक के संस्थापक पोचखानवाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व केक काटकर जन्मदिन मनाया. वहीं, शाखा प्रबंधक ने कहा कि सेंट्रल बैंक देश का पहला स्वदेशी राष्ट्रीकृत बैंक है. सोराबजी द्वारा महज 30 वर्ष की आयु में हीं सन 1911 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नाम से देश के पहले स्वदेशी बैंक की स्थापना की थी. उसके बाद से लगातार सेंट्रल बैंक ग्राहकों की सेवा में कार्यरत है. मौके पर सहायक प्रबंधक रूपक कुमार, बैंक कैशियर अजित कुमार, दीपा कुमारी, शुभम, बीसी मुन्ना राय, मोइद,संजीव सिंह, संजय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

