10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़े पर जमकर थिरके आदिवासी छात्र-छात्राएं

महाविद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक दिशोम सोहराय आयोजित

मधुपुर. मधुपुर कॉलेज परिसर में बुधवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास के तत्वावधान में दिशोम सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन, मारगोमुंडा बीडीओ शशि संदीप सोरेन, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सोहराय पर्व झारखंड व आसपास के क्षेत्रों में मनाया जाने वाला एक प्रमुख उत्सव है. यह पर्व अधिकांश संथाल, उरांव, मुंडा जैसी जनजातियों के द्वारा दीपावली के बाद मनाया जाता है, जिसमें फसलों के लिए प्रकृति और पशुधन गाय-बैल के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. घरों को सजाया जाता है और पारंपरिक कला सोहराय कला का प्रदर्शन किया जाता है. यह पर्व पशुओं की पूजा, विशेष भोजन, लोकगीतों और नृत्य के साथ मनाया जाता है, जो प्रकृति और मानव के सह-अस्तित्व को दर्शाता है. आदिवासी अपनी परंपरा और विरासत को बचाने के लिए एकजुट रहे. इस अवसर पर आदिवासी महिला-पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा, मांदर, टमाक, नगाड़ा, बांसुरी, पगड़ी आदि में कार्यक्रम में शामिल हुए. पारंपरिक सामूहिक गीत व नृत्य पर दर्जनो लोग थिरकते रहे. मौके पर डा. होरेन हांसदा, दिनेश्वर किस्कू, अकदश हसन, साकीर अंसारी, दीपक किस्कू, चांद मरांडी, जयदेव हेम्ब्रम, डीआर सोरेन, टी. मुर्मू, राजू मुर्मू, छोटेलाल बेसरा, पवन कुमार सोरेन, वकील सोरेन, आनंद मरांडी, लाइसेंन मरांडी, रवि सोरेन, डेविड सोरेन, सुमील हेंब्रम आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : महाविद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक दिशोम सोहराय आयोजित मांदर की थाप पर जमकर थिरके मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel