देवीपुर. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को थाना परिसर से सड़क सुरक्षा रथ को थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर थाना के सभी पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

