देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर व खड़कुआं में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. भोजपुर के दुर्गा मंदिर व खड़कुआं काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी. महिलाओं ने दिन भर उपवास रखकर शाम में मंदिरों में जाकर मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

