देवीपुर. ब्लॉक में मंगलवार को बीडीओविजय राजेश बारला ने पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि संग एक बैठक की. इस दौरान लंबित आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित 2324 के आवास को पूर्ण करेंगे. वहीं, पंचायत सहायक को निर्देश दिया गया कि पंचायत में प्रत्येक दिन पंचायत भवन को खोलकर बैठना है. वहीं, पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं को लेकर लाभुकों के सहयोग करना है. बैठक में अनुपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव, स्वयंसेवक को स्पष्टीकरण किया गया. मौके पर 15 वीं वित्त आयोग के समीक्षा के क्रम में जिन पंचायत में 15 वित्त की राशि अवशेष है. उन्हें एक सप्ताह के अंदर योजनाओं में व्यय करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. उपस्थित सभी मुखिया को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया, डीलर एवं विद्यालय के शिक्षक के साथ महीने में एक दिन बैठक कर प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

