11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : नंदन पहाड़ इलाके में बदमाशों ने युवक के पैर में मारी थी गोली, 17 दिन बाद शिकायत करने पहुंचा थाना

घटना 13 अक्तूबर की बतायी जा रही है. वारदात के दौरान बदमाश एक लाख रुपये नकद व तीन चेक लेकर भाग गया था. युवक को चाकू से भी वार कर घायल किया.

देवघर : नंदन पहाड़ इलाके के एक युवक को उसके घर जाकर कुछ बदमाशों द्वारा पैर में गोली मारने व उसके पेट पर चाकू से वार कर जख्मी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना 13 अक्तूबर की बतायी जा रही है. वारदात के दौरान बदमाश एक लाख रुपये नकद व तीन चेक लेकर भाग गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद ही नगर थाने की पुलिस के संज्ञान में मामला आया था और इससे जुड़े एक संदिग्ध को थाना लाकर पूछताछ भी की गयी थी. उस वक्त पुलिस द्वारा पीड़ित को फोन कर थाना भी बुलाया गया था, लेकिन वह यहां था नहीं. इस कारण थाना पहुंचकर शिकायत नहीं दे पाया था. सूत्रों की मानें तो पीड़ित युवक बाहर में अपना इलाज करा रहा था. 30 अक्तूबर की दोपहर बाद वह अपनी शिकायत देने नगर थाने पहुंचा. उसने बताया कि, 13 अक्तूबर को बदमाश उसके घर पहुंचे थे और उसके एक पैर में गोली मारकर घायल किया था. उस दौरान पेट पर भी चाकू से वार किया था, जिसमें वह हल्के तौर पर जख्मी हुआ था. घटना में वह बाल-बाल बच गया था. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बदमाश उसके घर से नकद एक लाख रुपये व तीन चेक ले भागा है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. अभी इस संबंध में पुलिस के कोई अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.


दिनदहाड़े बदमाशों ने थैला काटकर 30 हजार उड़ाये

सोमवार को देवघर में दिनदहाड़े बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र से महज 500 गज की दूरी पर स्थित टावर चौक के समीप एक व्यक्ति का थैला काटकर 30 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना के बाद मिसिर नाम का व्यक्ति शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. नगर थाने में शिकायत देकर उसने कार्रवाई की मांग की. बताया कि बदमाशों ने उसके थैले को काटकर 30 हजार रुपये उड़ा लिये. मामले में उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित व्यक्ति कहां का रहनेवाला है, यह जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: देवघर : सड़क किनारे ईटों के अतिक्रमण से जा रही लोगों की जानें, व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel