11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर रोपवे हादसा: 46 लोगों की जिंदगी बचाने वाले जांबाज जवानों से पीएम मोदी ने की बातचीत, जानें क्या कहा

देवघर हादसे में लोगों की जान बचाने वाले लोगों से पीएम मोदी ने कल बातचीत की, उन्होंने उनके अनुभव की जानकारी ली और कहा कि इस हादसे से हमें बड़ा सबक मिला है. देश को गर्व है. अगर हम धैर्य के साथ काम करते हैं, तो सफलता मिलती ही है.

देवघर: त्रिकूट रोप-वे हादसे में फंसे लोगों की जान बचाने वाले सेना के जांबाजों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात को बात की. ऑपरेशन में उनके अनुभवों की जानकारी ली. इस संवाद में गृहमंत्री अमित शाह भी जुड़े. पीएम ने एयरफोर्स, एनडीआरएफ, आइटीबीपी, गरुड़ कमांडो, सेना के अधिकारी व स्थानीय पन्ना लाल और देवघर डीसी से रेस्क्यू के संबंध में बात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा : आप सभी ने तीन दिनों तक 24 घंटे लगकर मुश्किल ऑपरेशन को पूरा किया है. पूरा देश आपके साहस की प्रशंसा कर रहा है.

अफसोस है कि कुछ साथियों का हम जीवन नहीं बचा पाये. इस घटना में जो लोग घायल हैं, सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पीएम ने सेना के सभी जांबाजों, स्थानीय नागरिकों, प्रशासन, स्थानीय पुलिस को ऑपरेशन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आप सबों पर बाबा बैद्यनाथ की कृपा बनी रहे.

हादसे से सबक मिला है :
पीएम ने कहा :

यह ऑपरेशन संवेदनशीलता और सूझबूझ का पर्याय रहा है. इस हादसे से हमें बड़ा सबक मिला है. जिसने भी इस ऑपरेशन को देखा, वो हैरान-परेशान था. आप तो मौके पर थे, परिस्थितियां कितनी मुश्किल थी. देश को गर्व है, हमारे पास ऐसी फोर्स है, जो मुश्किल से निकाल सकती है.

पीएम मोदी ने कहा :

मुश्किल से मुश्किल चुनौती के सामने अगर हम धैर्य के साथ काम करते हैं, तो सफलता मिलती ही है. आप सभी ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जिस धैर्य का परिचय दिया, वो अतुलनीय है.

आपकी उपस्थिति मात्र से लोगों की उम्मीद जग जाती है

पीएम ने कहा : वर्दी पर बहुत आस्था होती है. संकट में फंसे लोग जब भी आपको देखते हैं, तो उनको विश्वास हो जाता है कि उनकी जान अब सुरक्षित है. उनमें नयी उम्मीद जाग जाती है. अॉपरेशन के दौरान आपने वरीय नागरिकों और बच्चों का पूरा ध्यान रखा. इस अॉपरेशन की सफलता से पता चलता है कि आपलोगों की ट्रेनिंग बेहतर है.

हर अनुभव के साथ आप अपने को सशक्त करते जा रहे हैं. आधुनिक और वैज्ञानिक सुविधाओं को उपयोग कर बेहतर कर रहे हैं. त्रिकूट रोप-वे की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब भी देश में सकट होता है तो सेना और स्थानीय लोग सब मिलकर लग जाते हैं. बाबाधाम के स्थानीय लोगों ने जो इस अॉपरेशन में सहयोग किया, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.

सांसद ने कराया पन्ना लाल का पीएम से परिचय

संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने इस ऑपरेशन में शामिल लोगों से बात करने की इच्छा जतायी. इसके बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री से पन्नालाल का परिचय कराया. उन्होंने बताया कि पन्ना लाल ने 22 लोगों की जान बचायी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने पन्नालाल से संवाद किया.

पन्नालाल ने बताया :

10 की शाम साढ़े चार बजे जब घटना हुई, तो हम सब आगे आये. दूसरे दिन जब दो बार हेलीकॉप्टर लौट गया तो सांसद जी के आग्रह पर पहले केबिन में फंसे बच्चों तक पानी पहुंचाया. इसके बाद उन्हें बाहर निकालने के अभियान में जुट गया. इस पर प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप क्या करते हैं? इस काम के लिए ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. क्या आपने कहीं से ट्रेनिंग ली. इस पर पन्ना लाल बोले कि मैं पहाड़ी हूं. कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली. पर बच्चों व अन्य लोगों को फंसा देख कहां से ताकत आ गयी, पता ही नहीं चला.

साझा ऑपरेशन में मिली सफलता : अमित शाह

संवाद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा : सभी के को-ऑर्डिनेशन से मुश्किल ऑपरेशन को पूरा किया गया, वह भी बिना कोई गलती किये. सभी बहादुर जवानों ने कम समय में कम से कम नुकसान के साथ इस अॉपरेशन को पूरा किया. उन्होंने कहा : 2014 के बाद अापदा प्रबंधन के दृष्टिकोण में परिवर्तन आया है. अब आपदा प्रबंधन में मानव जीवन को बचाने का दृष्टिकोण शामिल हुआ है. त्रिकुट रोप-वे रेस्क्यू में एनडीआरएफ, एयरफोर्स, आइटीबीपी, आर्मी, लोकल पुलिस और लोकल प्रशासन ने समन्वय के साथ काम किया और साझा अॉपरेशन चलाकर सफलता पायी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel