प्रतिनिधि, जसीडीह. बिहार के जमुई व बांका जिला में विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. सोमवार को पुलिस ने बॉर्डर एरिया को सील कर दिया. बॉर्डर एरिया के क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी व आइआरबी जवानों की तैनाती की गयी है. पुलिस पदाधिकारी व जवान बॉर्डर एरिया व आसपास के गांवों में पैदल मार्च कर रहे है. पुलिस ने खोरीपानन, दर्दमारा, बेहरुखी में जांच पड़ताल की है. इसके बाद ही पुलिस ने विशेष चौकसी बढ़ाते हुए बाइक की गश्ती में तेज कर दी है. पुलिस ने आने-जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही वाहनों की डिक्की में रखे सामान, बैग आदि की तलाशी ली जा रही है. वहीं सभी संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है. वाहनों की जांच करने के बाद ही बिहार की ओर भेजा जा रहा है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बिहार न जा सके और दोनों जिले में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सके. इस मौके पर एसआइ दिनेश कुमार राय, एएसआइ रामानुज मिश्रा जवान मौजूद थे. ॰बिहार में दूसरे चरण का मतदान ॰बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर पुलिस अलर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

