14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में क्राइम कंट्रोल का नायाब तरीका! अपराधियों को पकड़ने की जगह दुकानें बंद करा रही देवघर पुलिस

दुकान बंद कराने जो पदाधिकारी, पुलिसकर्मी आते हैं, वो कहते हैं कि बड़ा बाबू का आदेश है दुकान को बंद कर दीजिये. हालांकि इस सबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से पीछे हट रहे हैं. हाल के दिनों में शहर में चोरी, छिनतई बढ़ी है, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय अब दुकानों को बंद कराने में लगी है.

देवघर पुलिस ने अपराध नियंत्रण का नायाब तरीका खोज निकाला है. इसके तहत शहर में टावर चौक सहित प्राइवेट बस स्टैंड के समीप रात भर खुली रहनेवाली दुकानों को पुलिस घूम-घूमकर बंद करा रही है. इसके पीछे पुलिस का तर्क है कि रात में दुकानें खुली रहने से चोरी, छिनतई सहित अपराध शहर में बढ़ रहा है. दुकानें बंद रहेगी तो अपराधी शहर में नहीं आयेंगे. इधर दो दिनों से नगर पुलिस टावर चौक समेत प्राइवेट बस स्टैंड के समीप घूमकर दुकानों को करीब 11:30 बजे रात में ही बंद करा दे रही है. दुकान बंद कराने जो पदाधिकारी, पुलिसकर्मी आते हैं, वो कहते हैं कि बड़ा बाबू का आदेश है दुकान को बंद कर दीजिये. हालांकि इस सबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से पीछे हट रहे हैं. हाल के दिनों में शहर में चोरी, छिनतई बढ़ी है, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय अब दुकानों को बंद कराने में लगी है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं.

टावर चौक व बस स्टैंड के आसपास के कई दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि करीब 50 साल से देवघर के टावर चौक व प्राइवेट बस स्टैंड के आसपास की आधा दर्जन दुकानें रात भर खुली रहती हैं. देर रात में अगर कोई श्रद्धालु या शहर के लोग बाहर से आकर ऑटो या नाइट बस से उतरते हैं तो इन दुकानों पर बैठकर समय बिताते हैं. वहीं, मरीजों व उनके परिजनों के लिए रात में खुली दुकानें बहुत बड़ा सहारा होती हैं. ऐसे में पुलिस को दुकानें बंद करने की जगह अपराधियों को पकड़ना चाहिए.

Also Read: टेलीग्राम ऐप पर ठगी! देवघर में दोगुना मुनाफा दिलाने का दिया झांसा, फिर उड़ा लिए पांच लाख रुपये

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel