21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के चर्चित महेंद्र यादव हत्याकांड में अबतक नहीं सुलझी गुत्थी, पुलिस के हाथ खाली

12 नवंबर की शाम छह बजे जमीन विवाद के मामले में बेखौफ अपराधियों ने महेंद्र यादव पर उसके 10 वर्षीय बेटे के सामने ही दनादन गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. घटना के पश्चात मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर कुंडा थाना में 11 नामजद व अन्य अज्ञात पर पति की हत्या के लिए साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था.

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधनियां निवासी महेंद्र यादव की हत्या मामले में जेल में बंद कुल 11 आरोपियों में से एक आरोपी को कुंडा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे के रिमांड पर लिया है. फिलहाल थाना में उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, रिमांड में लिये गये आरोपी से घटना को लेकर तथ्यात्मक जानकारियां जुटायी जा रही है. आरोपी द्वारा घटना को संलिप्तता भी स्वीकार करने की बातें सामने आ रही है. उसने घटना में शामिल दूसरे अन्य आरोपियों की जानकारी साझा की है. उस आधार पर कुंडा थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. बतातें चलें कि 12 नवंबर की शाम छह बजे जमीन विवाद के मामले में बेखौफ अपराधियों ने महेंद्र यादव पर उसके 10 वर्षीय बेटे के सामने ही दनादन गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. घटना के पश्चात मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर कुंडा थाना में 11 नामजद व अन्य अज्ञात पर पति की हत्या के लिए साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ पवन कुमार की अगुवाई में हत्या की तफ्तीश करते हुए कुंडा पुलिस ने दो नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को तीन पिस्टल, दो बाइक व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.


फायरिंग मामले में दो लोगों से पूछताछ आरोपियों की तलाश में की छापेमारी

देवघर के कुंडा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंगानगर इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में एक नामजद सहित दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को दी है. सूत्रों की मानें, तो घटना के बाद पांच नामजदों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपियों ने कहा है कि घटना वाले दिन 24 नवंबर की शाम सीमावर्ती बिहार के इलाके से काफी संख्या में अवांछित तत्व हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे. उन लोगों ने ठाढ़ीदुलमपुर गांव निवासी नरेश राम के निर्माणाधीन घर के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा, एक बाइक व एक कटर मशीन बरामद की थी. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने उसके असली मालिक के विषय में पुख्ता जानकारी जुटा ली है. जल्द ही कई अन्य के भी गिरफ्तार किये जाने की संभावना है. उक्त मामले में वादी नरेश राम ने थाना में आवेदन देकर पांच नामजदों पप्पू दास, नमिता दास, सुरेश दास, संतोष दास व शंभु दास के खिलाफ रंगदारी मांगने, नहीं देने पर घर खाली करने, जमीन पर निर्माण करने से रोकने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.

Also Read: देवघर : महेंद्र यादव हत्याकांड के छह दिनों बाद पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दी अहम जानकारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel