देवघर, निषिद्ध कुमार मालवीय : देवघर के जसीडीह स्टेशन रेलवे फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी पर एक वृद्ध व्यक्ति की फिसलकर गिरने से मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिहार के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के गौरीअंबा गांव निवासी 60 वर्षीय जागेश्वर रमानी के रूप में हुई है. वृद्ध अपनी पोती जुली कुमारी के साथ ट्रेन में सवार होने स्टेशन पहुंचा था. शव की पहचान मृतक के दामाद विश्वनाथ रमानी, पुत्री रीना देवी ने की है.
ट्रेन पकड़ने जाने के दौरान हुआ हादसा
दामाद विश्वनाथ रमानी ने इस संबंध में बताया कि उसके ससुर मंगलवार को गवाली पूजा में शामिल होने अपनी पोती के साथ कोठिया आए थे. बुधवार की सुबह वे टेलवा हॉल्ट जाने के लिए स्टेशन पहुंचे. टिकट लेने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि जसीडीह-झाझा पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आयेंगी. इसके बाद वे प्लेटफार्म नंबर एक से फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जा रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम में गजराज ने ले ली महिला की जान, दहशत में ग्रामीण
मृतक पहले से ही चल रहा था बीमार
इसके बाद उसकी पोती ने घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी व जवान सहित परिजन पहुंचे. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वृद्ध खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि वह पहले से ही बीमार चल रहे थे. पुलिस ने आशंका जतायी है कि बीमार होने की वजह से उनका पैर फिसल गया, जिससे उनकी मौच हो गयी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो पायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

