22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar Mausam: देवघर समेत संताल परगना के इन जिलों में 3 दिन तक होगी बारिश, तापमान भी गिरेगा

Deoghar Mausam: झारखंड के संताल परगना में स्थित बाबा नगरी देवघर समेत कई जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और गिरिडीह में अगले तीन दिन तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी.

Deoghar Mausam: झारखंड के संताल परगना में स्थित बाबा नगरी देवघर समेत कई जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज और गिरिडीह में अगले तीन दिन तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को खुले आसमान में नहीं रहने की सलाह दी है. साथ ही खेतों में काम करने वाले किसानों से अपील की गयी है कि बादल छाये रहने के दौरान घरों में रहें और खेतों की ओर न जायें.

Also Read: Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बना चक्रवात, IMD ने जारी किया झारखंड में ओलावृष्टि-वज्रपात और आंधी का अलर्ट

2 मई को 8 मिलीमीटर वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 1, 2 और 3 मई को बारिश की संभावना बनी हुई है. 2 मई को तेज बारिश की संभावना है. 1 मई को करीब 4 एमएम, 2 मई को 8 एमएम और 3 मई को 2 एमएम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिन भर आसमान में बादल छाये रहने की वजह से ठंडी हवा चलेगी.

देवघर और आसपास के जिलों में इतना रहेगा तापमान

मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और आसमान में बादल छाये रहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि 2 मई को सबसे अधिक बारिश की संभावना है. इन दिनों तापमान में भी काफी गिरावट आयेगी. देवघर व आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं, इन भागों में ओलावृष्टि की संभावना

राजमहल में वज्रपात से चार बच्चों की मौत

उल्लेखनीय है कि रविवार को संताल परगना के साहिबगंज जिला में स्थित राजमहल के उधवा में वज्रपात से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे राजमहल स्थित अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast LIVE: पाकुड़ में अगले कुछ घंटे में बारिश के आसार, चलेगी तेज हवा, वज्रपात की आशंका

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel