12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : कृष्ण पक्ष नवमी तिथि पर बाबाधाम में लगी भक्ताें की लंबी कतार, जानें क्यों महत्वपूर्ण है यह दिन

मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार शिव भक्तों ने जलार्पण कर मंगल कामना की. धर्म पुराण के अनुसार, भगवाना नारायण का आंवला वृक्ष एवं तुलसी के पौधे में वास होने के कारण इस महीने में दोनों जगहों पर पूजा का कार्यक्रम जारी है.

देवघर में सोमवार को बाबा मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर के तीन बजे तक काफी भीड़ देखी गयी. कार्तिक महीने में पूजा पाठ के खास महत्व के कारण जलार्पण के लिए भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. सोमवार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के अवसर सुबह से लेकर दोपहर तक जलार्पण करने वालों की लंबी कतार लगी रही. आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल में पहुंच गयी थी, तो दूसरी ओर कूपन लेकर भी पूजा करने वालों भक्तों को दो घंटे तक का वक्त लग जा रहा था. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 50 हजार शिव भक्तों ने जलार्पण कर मंगल कामना की.


कार्तिक महीने में भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व

माना गया है कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों पर भगवान नारायण का विशेष कृपा होती है. इसलिए बाबा मंदिर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में इन दिनों खासी भीड़ देखी जा रही है. धर्म पुराण के अनुसार, भगवाना नारायण का आंवला वृक्ष एवं तुलसी के पौधे में वास होने के कारण इस महीने में दोनों जगहों पर पूजा का कार्यक्रम जारी है.

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन ने भी की पूजा

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन सह डायरेक्टर एमआर सिंह सपरिवार बाबा मंदिर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा घेरे में उनको प्रशासनिक भवन ले जाया गया. पुश्तैनी पुरोहित से विधिवत संकल्प कराने के बाद वह गर्भगृह पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर की परिक्रमा के बाद आरती की. देवघर बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उनको बाबा पर चढ़े वस्त्र को प्रसाद स्वरूप भेंट कर मंदिर में उनका श्राइन बोर्ड की ओर से स्वागत किया गया. मौके पर पीके दयाल, सिविल कोर्ट के कर्मचारी शांतनु कुमार, सुबोध वर्मा, भोला भंडारी आदी मौजूद थे.

Also Read: रावण से जुड़ा है देवघर बाबाधाम में शिवलिंग की स्थापना का रहस्य, काफी रोचक है इसकी कहानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel