देवघर, आशीष कुंदन : देवघर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. शनिवार सुबह 10 बजे दो अपराधियों ने देवघर-सारठ मुख्य मार्ग के बॉडरिंग इलाके में छिनतई की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके और स्थानीय लोगों की गिरफ्त में आ गये. इसके बाद दोनों अपराधियों की जमकर पिटाई हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन दोनों को अपने कब्जे ले लिया.
छिनतई के दौरान बदमाशों का बिगड़ा संतुलन
जानकारी के मुताबिक देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव निवासी जेबुन निशा अपने पति चिराऊद्दीन अंसारी के साथ बाइक पर बैठकर देवघर आ रही थी. इस दौरान वे लोग जैसे ही कुंडा इलाके के पास पहुंचे पीछे से आ रहे दो बाइक सवार अपराधियों ने महिला जेबुन निशा के पर्स छीनकर भागने लगे. लेकिन वह अपने पर्स इतनी मजबूती के साथ पकड़ी थी कि बाइक सवार बदमाशों का संतुलन बिगड़ गया और गिर पड़े. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी.
दोनों बदमाशों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलने के बाद कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को पकड़कर उन्हें सदर अस्पताल ले आई. इसके बाद उनका इलाज कराया. छिनतई करने वाले बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में अपना दशरथ यादव, अशोक यादव बताया है. उन दोनों के पास मौजूद बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Also Read: झारखंड के नौ पुलिस अफसर बनेंगे IPS, UPSC को भेजे गए इन 17 अधिकारियों के नाम