19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, बांटे स्वीकृति पत्र

मोहनपुर के पोस्तवारी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत किया गया, जिसमें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के पोस्तवारी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत किया गया, जिसमें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा शामिल हुए. इसमें डीसी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, कृषि, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल स्वच्छता, राजस्व, पंचायती राज, जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी ग्रामीण को आवेदन जमा करने में कठिनाई नहीं हो. इसके लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाये, ताकि प्रत्येक आवेदन का सही ढंग से निराकरण हो सके. शिविर के दौरान उपायुक्त ने बिरसा सिंचाई कूप, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत नौ लाभुकों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तीन लाभुकों, कंबल वितरण के साथ चार छात्रों के बीच साइकिल और शिक्षा विभाग के पांच लाभुकों के बीच स्वेटर, बैग तथा किताब-कॉपी का वितरण किया जबकि हरा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्वीकृति पत्र भी लाभुकों को दिये गये. इसके अलावा शिविर में उपस्थित विभागीय स्टॉलों के निरीक्षण के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए तत्काल समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके पंचायत में ही सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. उन्होंने आमजनों से अपील की कि आवेदन जमा करने के समय सभी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर अवश्य संलग्न करें, ताकि समय पर सूचना उपलब्ध करायी जा सके. जिला प्रशासन का प्रयास है कि 28 नवंबर तक चलने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा सके. इसके अलावा जमुनिया, घोंघा और तुम्बाबेल पंचायत में सेवा अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गाया था. मौके पर डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, डीपीआरओ, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, मुखिया मंजू देवी, अनीता हांसदा, फूलकुमारी देवी,अनीता टुडू, पूर्व मुखिया नरेश यादव, दिलीप यादव समेत प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel