प्रमुख संवाददाता, देवघर : सावन और भादो मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए होने वाले संबंधित विभाग एक्शन प्लान तैयार करें और अपने अपने मुख्यालय में भेजें. साथ ही डीसी कार्यालय को भी अवगत करायें. ताकि समय रहते आवंटन आ जाये और मेला शुरू होने से पहले काम पूरा कर लिया जाये. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को श्रावणी मेला के लिए होने वाले विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिया. उन्होंने बैठक में कुछ विभागों द्वारा तैयार एक्शन प्लान व प्रस्तावित बजट पर चर्चा की. साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्दी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख, बनायें एक्शन प्लान डीसी ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश बाबा बैद्यनाथधाम पहुचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें और उसी अनुरूप एक्शन प्लान तैयार करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्था जैसे, कांवरिया पथ महीन बालू बिछाव, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई, आवासन, रुटलाइन में पंडाल निर्माण, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा कार्य सहित अन्य कार्यों को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें. डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अभी से मेला व्यवस्था की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया. ताकि समय पर सभी कार्य पूरा हो जाये. विभागों से आवंटन को लेकर करें पत्राचार उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि की मांग कर लें. सभी विभाग आपसी सामंजस्य के साथ काम करें. सभी कार्यपालक अभियंता इसे गंभीरता से लेकर एक्शन प्लान बनायें, विभागों से फंड के लिए पत्राचार करें और आवंटन मिलते ही तेज गति से काम करवायें. बैठक में नगर आयुक्त, मंदिर प्रभारी-सह-एसडीओ देवघर, सिविल सर्जन, डीटीओ, डीपीआरओ, एनडीसी, डीपीओ, डीएसओ, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व डीएमएफटी की टीम के सदस्य मौजूद थे. हाइलाइट्स श्रावणी मेला-2025 के लिए होने वाले विभागीय कार्यों की डीसी ने की समीक्षा -तैयारी संबंधी एक्शन प्लान की जानकारी डीसी कार्यालय को भेजें -डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है