13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डालसा का जागरुकता शिविर, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर

डालसा का जागरुकता शिविर नयाचितकाठ पंचायत भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डालसा सचिव, अधिवक्ता और सदस्य के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड के नयाचितकाठ पंचायत भवन सभागार में सोमवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डालसा के सचिव संदीप निशित बारा, चीफ लीगल एंड डिफेंस अधिवक्ता सज्जन मिश्रा, सदस्य ममता साह, दिपेंथनी, अमित चंद्र व मुखिया अनिल कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डालसा सचिव संदीप निशित बारा ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश जन जागरुकता के बिना संभव नहीं है और वर्तमान समय में समाज में व्याप्त बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, भ्रूण हत्या व आपसी विवाद जैसी समस्याओं को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विधिक जानकारी के अभाव में लोग शोषण का शिकार होते हैं, इसलिए पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों का आयोजन जरूरी है. मौके पर मुखिया अनिल कुमार साह ने कहा कि जिस पंचायत में मजबूत ग्राम सभा होती है वहां सामाजिक कुरीतियां स्वतः समाप्त होने लगती हैं. उन्होंने नियमित ग्राम सभा में अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि इससे लोगों की सोच, दिशा और दशा में सकारात्मक बदलाव आयेगा. शिविर के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य भृगुनाथ शर्मा, अशोक दास, सुमित राव, कार्तिक रमानी, राजेश यादव, गांगू मंडल, सांतनु सिकदार, अमित सिकदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel