संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की मासिक समीक्षा व टीसीआइ कार्यक्रम की अपडेट जानकारी को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. बैठक के दौरान उन्होंने प्रसव पूर्व जांच टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए सीएस ने कहा कि जिला में होने वाले कार्यों का प्रतिवेदन ससमय पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि उपलब्धियां और बेहतर दिख सके. साथ ही जो इसे अपलोड करते हैं, उसे मिलान कर ही पोर्टल पर अपलोड करेंगे, ताकि गलत नहीं हो. एविडेंस एक्शन के कर्मी चिनमय सेन ने एनीमिया मुक्त भारत के बारे में जानकारी दी. पीएसआइ इंडिया के प्रशांत सिंह ने परिवार नियोजन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. इसके अलावा आइयूसीडी किट की उपलब्धता सारे यूपीएचसी में करने को कहा, जिससे सभी यूपीएचसी में आइयूसीडी की सेवा लोगों को मिल सके. बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार, डीपीएम नीरज कुमार भगत, डीडीएम पोखराज कुमार, वीसीसीएम मनीष सिन्हा, संतोष तिवारी समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

