21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलायी गयी दवा, सिविल सर्जन ने बताये फायदे

आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की गयी. सीएस व डीइओ ने एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाकर इसकी शुरुआत की.

संवाददाता, देवघर. आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की गयी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी और जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को एल्बेंडाजोल का गोली खिलाकर इसकी शुरुआत की. सिविल सर्जन ने बताया कि जिलेभर के एक से 19 वर्ष के बच्चों व किशोर-किशोरियों की एल्बेंडाजोल की टेबलेट चबाकर खिलानी है. ताकि सभी को कृमि के संक्रमण से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों समेत अन्य संस्थानों में कृमि मुक्ति दिवस के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जा रही है. जिले में 3,20,933 बच्चे व किशोर को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य है. वहीं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन जो बच्चे व किशोर, किशोरी दवा खाने से छूट गये हैं, उसे 19 सितंबर को मॉक अप राउंड चलाकर छूटे हुए बच्चों और किशोर को गोली खिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि यह दवा खाली पेट नहीं खानी है. लोगों के मन में एल्बेंडाजोल की दवा को लेकर भ्रांतियां भी हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को खिलायी जायेगी, जिससे कृमि को समाप्त किया जा सके, प्रत्येक छह महीने में कृमि की दवा खानी चाहिए. मौके पर एसीएमओ डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, डीआरसीएचओ डॉ रमेश कुमार, भीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, डीपीएम नीरज भगत, वीसीसीएम मनीष कुमार, समेत विद्यालय की प्रधानचार्य, शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel