संवाददाता, देवघर : सोमवार को बाबा मंदिर में रविवार की अपेक्षा भीड़ थोड़ी कम रही, लेकिन भक्तों का उत्साह कम नहीं था. मंदिर में कूपन से दर्शन करने वालों की संख्या 2627 रही. वहीं पट बंद होने तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलार्पण किया. इस दौरान बाबा दरबार में कई वीआईपी श्रद्धालु भी पहुंचे. केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री राम नाथ ठाकुर ने भी बाबा के दर्शन-पूजन किया. उन्हें राकेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया, जिसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में मंदिर के गर्भगृह में ले जाकर पंचोपचार विधि से पूजा-अर्चना करायी गयी. सोमवार होने के कारण शाम चार बजे तक कूपन धारियों की कतार लगी रही. आम कतार भी दोपहर तक संस्कार मंडप में भरी रही. वहीं 12 बजे के बाद से पट बंद होने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का रुद्राभिषेक किया. मुख्य मंदिर में भीड़ अधिक होने की वजह से दर्जनों श्रद्धालु नजदीक के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक करते देखे गये. बाबा मंदिर ईस्टेट के पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा का महत्व है. इस दिन जल, बेलपत्र एवं गंगाजल अर्पण करने से सात जन्मों के पाप का नाश होता है और बाबा अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. पुराणों में उल्लेख है कि जो सोलह सोमवार का व्रत कर बाबा की पूजा करती है, उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और दांपत्य जीवन सुखमय रहता है. हाइलाइट्स केंद्रीय मंत्री ने भी बाबा दरबार में की पूजा, रुद्राभिषेक को लेकर उमड़ी भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है