संवाददाता, देवघर. आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह- झाझा सेक्शन में रविवार की सुबह लाहावन -तुलसीटांड हॉल्ट के बीच डाउन लाइन पर रेलवे पटरी में टूट होने की सूचना पर करीब दो घंटे 20 मिनट तक ””ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. हालांकि रेलवे के पदाधिकारियों व कर्मियों ने सूचना के आधार पर स्थल पर जाकर रेलवे ट्रैक की जांच की. लेकिन कहीं भी रेलवे ट्रैक में दरार नहीं दिखी. पूरी तरह से रेलवे ट्रैक में दरार होने की सूचना अफवाह साबित हुई. इसके बाद दोबारा रेलवे परिचालन की शुरुआत की गयी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह 3:30 एक मालगाड़ी के गार्ड ने जसीडीह स्टेशन मास्टर को लाहावन -तुलसीटांड हॉल्ट के बीच पोल संख्या 333/4-6 के पास रेलवे ट्रैक में दरार होने की सूचना दी थी. सूचना के आधार पर रेलवे पीडब्ल्यूआइ और टीआरडी कर्मियों ने वैगन के साथ स्थल पर पहुंचे. लेकिन कहीं भी रेलवे ट्रैक पर दरार नहीं दिखी. इधर पटरी में गड़बड़ी होने की सूचना के बाद उक्त रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन के दो घंटे 20 मिनट बंद रहा. इसके बाद 5:50 बजे सुबह परिचालन शुरू किया गया. इस कारण से 12334 विभूति एक्सप्रेस लाहावन और सिमुलतला में करीब 2:30 घंटे तक रुकी रही. वहीं 13006 पंजाब मेल डेढ़ घंटे विलंब से चली, इसके अलावा चार मालगाड़ी को भी झाझा, लाहावन, सिमुलतला के बीच रोका गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है