वरीय संवाददाता, देवघर . देवीपुर थाना में एम्स देवघर के एक डॉक्टर पर भी मारपीट, लूटपाट और वाहन क्षतिग्रस्त करने के गंभीर आरोप में काउंटर केस दर्ज हुआ है. इस मामले में देवीपुर थाना कांड संख्या 02/26 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी राहुल कुमार वर्मा व पीयूष कुमार की संयुक्त शिकायत पर दर्ज की गयी है, जिसमें एम्स देवघर के डॉक्टर राहुल पाण्डेय को नामजद और उनके 15–20 अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, राहुल कुमार वर्मा अपने दो साथियों के साथ 01 जनवरी 2026 को बुढ़ैई घूमने जा रहा था. शाम करीब चार बजे एम्स गेट नंबर-01 के पास गलत दिशा से ओवरटेक करते हुए डॉक्टर राहुल की कार ने उसकी ग्रैंड विटारा वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना का विरोध करने पर आरोप है कि डॉक्टर राहुल ने एम्स परिसर से अपने 15-20 साथियों को मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान पीछे से आ रहे उसके मित्र पीयूष कुमार बीच-बचाव के लिए अपनी थार गाड़ी से पहुंचे. आरोप है कि हमलावरों ने पीयूष के साथ भी मारपीट की और उसकी थार गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं, थार में रखी शिवजी की मूर्ति से चांदी की चेन और सीट के पीछे रखे 15 हजार रुपये नकद भी लूट लिये. बताया कि यह राशि पिकनिक के लिये रखी गयी थी. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद डॉक्टर राहुल और उनके साथियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. मामले को लेकर देवीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी हो कि इससे पूर्व देवघर एम्स के ऑर्थो विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉ राहुल कुमार पांडेय ने कार सवार छह लड़कों पर दुर्घटना के बाद मारपीट कर गाड़ी में रखे करीब 20,000 रुपये व लैपटॉप की चोरी की प्राथमिकी देवीपुर थाने में कांड संख्या 01/26 के तहत दर्ज करायी है. ॰गलत दिशा से ओवरटेक कर टक्कर मारने और तोड़फोड़ का आरोप ॰मारपीट के दौरान शिवजी की मूर्ति से चांदी की चेन और सीट के पीछे रखे 15 हजार रुपये नकद लूटने का भी आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

