करौं. ब्लॉक सभागार में अंचल क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ अंचल अधिकारी ऋषि राज ने सोमवार को बैठक की, जिसमें ग्राम प्रधानों ने अंचलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा. इस अवसर पर सीओ ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने गांव का लगान वसूली में तेजी लायें. अंचल के सभी गांव का लगान काटकर समय पर जमा करने का कार्य करें ताकि सरकारी कोष में राशि को जमा कराया जा सके. सभी ग्राम प्रधान इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय पर जमा करने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया जा सकता है. कहा कि ग्राम प्रधान के काम का बहुत ही महत्व है. सभी ग्राम प्रधान कार्य एसपीटी एक्ट 1949 के प्रावधानों के अनुरूप ही कार्य करें. उन्होंने लगन कार्य किये जाने को लेकर पंजी टू का भी निरीक्षण किया. मौके पर अंचल निरीक्षक अमित कुमार, ग्राम प्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा, अरुण राय, मोतीलाल सोरेन, मृत्युंजय राय, परमेश्वर मंडल, सर्वंबन सोरेन समेत दर्जनों ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : सीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

