संवाददाता, देवघर . शिवगंगा गुरजा घाट में गाद भरी मिट्टी के कारण भक्तों को हो रही परेशानी की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होते ही नगर निगम हरकत में आ गया है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने इसे गंभीरता से लिया और बुधवार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किये. उन्होंने नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को निर्देश दिया कि घाट से गाद जैसी जमा मिट्टी को शीघ्र हटाया जाये. निर्देश मिलते ही सुबह आठ बजे से ही आधा दर्जन सफाई मित्र घाट पर पहुंच गये और सफाई कार्य में जुट गये. मिट्टी हटाकर सड़क पर न फैले, इसके लिए मौके पर ट्रैक्टर की व्यवस्था की गयी और निकाली गयी मिट्टी को तुरंत उठाकर फेंका गया. नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अगले चार दिनों में घाट पर जमा मिट्टी का उठाव कर लिया जायेगा. इस कार्य की निगरानी के लिए सफाई विभाग में प्रतिनियुक्त विकास मिश्रा को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि शिवगंगा की पवित्रता और श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहे, यह निगम की पहली प्राथमिकता है, साथ ही श्रावणी मेले को देखते हुए घाट क्षेत्र में आने वाले किसी भी भक्त को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है