12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु के बताये मार्गों पर चलने का दिया संदेश

पीएच चर्च बाघाडाबर में परंपरागत तरीके से मनाया गया क्रिसमस

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीएच चर्च बाघाडाबर में गुरुवार को यीशु मसीह का जन्मदिन (क्रिसमस) परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस दौरान चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. चर्च में फादर नीतीश कुमार यादव ने प्रार्थना सभा आयोजित कर प्रभु यीशु मसीह का संदेश लोगों को बताया और प्रभु यीशु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संदेश दिया. कहा कि प्रभु यीशु ने अंधों को दृष्टिदान, मुर्दों को जीवनदान और पापियों को क्षमादान देने का संदेश दिया है. लोग उनके बताये गये रास्ते पर चलकर अपने जीवन को सफल बनायें. कहा कि जब-जब पृथ्वी पर पाप व अत्याचार बढ़ा है तब-तब प्रभु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर मानव जीवन का उद्धार किया है. इसी क्रम में प्रभु यीशु ने भी पृथ्वी पर अवतार लेकर मानव जीवन का कल्याण किया. कहा कि 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार प्रभु यीशु के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह का जन्म फिलिस्तीन के बेथलहम शहर में हुआ था. इसे ईसाइयों के लिए सबसे पवित्र जगह मानी जाती है. जहां यीशु का जन्म माना जाता है. उस प्राचीन जगह को चर्च ऑफ नेटिविटी कहते हैं. ये जगह इजरायल की राजधानी येरुशलम से 10 किलोमीटर दूर सेंट्रल वेस्ट बैंक में स्थित है. पर्व को मनाने वाले ईसाई धर्मावलंबी रात भर यीशु मसीह की याद में लीन रहे. मौके पर हेमंत दास, विनोती दास, रेणुका दास, नमिता दास, विशाल दास, सोनू दास, सौरभ दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पीएच चर्च बाघाडाबर में परंपरागत तरीके से मनाया गया यीशु मसीह का जन्मोत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel